पीएम मोदी ने दी राजस्थान को सौगात,   राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित की  रखी आधारशिला 

 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के  तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। 
पहले फेज में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है। ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं  इन 508 स्टेशनों के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसका लाभ देश के लगभग सभी राज्यों को मिलेगा.
 पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अगस्त को राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित की आधारशिला रखी। राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन 2908 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाए जाएंगे। राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधायों से लैस किया जाएगा। यात्रा करने वाले हर व्यक्ति की जरूरत की हर सुविधा इन स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। जोधपुर के रेलवे स्टेशन के हेरिटेज लुक बनाए रखने के साथ-साथ इस का नया निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा। वैसे इस योजना के तहत राजस्थान में कुल 82 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि रेल यात्रा को न सिर्फ सुलभ, बल्कि आनंददायक बनाना भी हमारा लक्ष्य है, जिसे हम पूरा करके रहेंगे. रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. लेकिन इसके साथ ही हमारे शहरों की पहचान भी उनके रेलवे स्टेशन से जुड़ी होती है.अमृत स्टेशनों की खासियतों के बारे में पीएम मोदी ने बताया कि आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है. ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे. इन स्टेशन्स में देश की संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक दिखेगी. हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा.

वहीँ विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है. देश ने आज की और भविष्य की जरूरतों की चिंता करते हुए संसद की आधुनिक ईमारत बनवाई. लेकिन विपक्ष के इस धड़े ने नई संसद का भी विरोध किया. हमनें कर्तव्यपथ का भी विकास किया, तो इन्होंने उसका भी विरोध किया. 
हमने दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई। कुछ पार्टियां चुनाव के समय तो सरदार पटेल को याद करती हैं, लेकिन उनके कोई भी बड़े नेता सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन करने नहीं गए।

Most Read