उपमुख्यमंत्री बैरवा ने किया यूएचआरसी के परिंडा लगाओ महाअभियान का आगाज

डॉ. बांकोलिया के नेतृत्व एवं यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में राजधानी में चलाया जा रहा है अभियान, अब तक सैकड़ों परिडों से गुलजार हो चुका है जयपुर

जयपुर। यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा संचालित परिंडा लगाओ महाअभियान के अंतर्गत भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर जयंती पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार प्रेम चन्द बैरवा द्वारा महा परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया। यूएचआरसी टीम द्वारा उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया एवं संविधान उद्देशिका व बाबा साहब का मोमेंटो भेंट किया गया। टीम द्वारा जवाहर सर्किल, वल्र्ड ट्रेड पार्क मयूर वाटिका, जयपुर में व कई स्थानों पर परिंडा लगाओ महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं अध्यक्षता डॉ. तरूण बांकोलिया की रही। राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों में घरों के आसपास पक्षियों की चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें और अधिक से अधिक परिंडे लगा नेक कार्य में अपना योगदान करें। राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अरूणा शर्मा ने कहा कि गर्मियों में कई परिंदों और पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उडऩे वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। कार्यक्रम में संदीप शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार, प्रदेश अध्यक्ष इंद्रराज मीना, प्रदेश महासचिव देवनारायण खोलिया, सूरजभान बुनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष अवदेष मीना, मनोज दुब्बी (नर्सेज नेता), सचिव गोविन्द भारती, जगमोहन बंशीवाल प्रदेश सचिव, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, समाज सेवी, मनोज जग्रवाल मदनलाल बैरवा ने स्वागत किया।