समाजसेवी कालूराम झाझडिया को मिला 2024 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान

चौमूं। ग्राम पंचायत अमरपुरा निवासी कालूराम झाझडिया पुत्र स्व. प्रभाती लाल जाट को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्थी वेलनेस फाउंडेशन, लखनऊ के फाउंडर राम मोहन बाजपेई ने एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी झाझडिया को समाज में रचनात्मक कार्य करने पर सामाजिक मंच के साथ-साथ उपखंड स्तर, जिला स्तर, राष्ट्रीय सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किया जा चुका है।