खेजड़ावास सरपंच सोहन सेपट ‘अटल समरसता रत्न अलंकरण पुरस्कार’ से सम्मानित

जोबनेर। इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन की ओर से नेपाल के काठमांडू में आयोजित वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन में खेजड़ावास सरपंच सोहन सेपट को अटल समरसता रत्न अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में नेपाल के उप राष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, अन्तरराष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी आदि संस्था के पदाधिकारियों ने सरपंच सेपट को अटल समरसता रत्न अलंकरण से सम्मानित किया।