आज न्यू ईयर ईव यानि 31 दिसम्बर की शाम पिंकसिटी में होगी गुलजार, होटलों-रेस्टोंरेंट्स को सजाया गया; सजेंगी महफिलें, पर्यटन के लिहाज से दिसंबर का अंतिम सप्ताह पीक सीजन
अलग-अलग थीम की पार्टियां की गई है प्लान, छोटे से लेकर बड़े होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं तक सब बुक, शानदार तरीके से सजाए गए है बाजार भी
जयपुर। दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां हो गई है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर सबसे हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। देश और दुनिया में गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में देसी और विदेशी टूरिस्टों की भीड़ टूटकर पड़ रही है। छोटे से लेकर बड़े होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं तक सब बुक हो चुके हैं। बिना होटल बुकिंग के पिंकसिटी आ रहे टूरिस्टों को रुकने का ठिकाना मिलना मुश्किल हो रहा है। टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंच गए। वे इस हिस्टोरिकल सिटी के टूरिस्ट स्पॉट पर परिवार के साथ एंजॉय करने में मशगूल हैं।
पर्यटकों की इस उमड़ी भीड़ को देखते हुए टूरिस्ट और होटल कारोबारियों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। टूरिस्टों के लिए होटल्स में अलग-अलग थीम की पार्टियां प्लान की गई है। अब इंतजार 31 दिसंबर की रात का है। पिंकसिटी के बाजार गुलजार हैं और हर तरफ टूरिस्टों की बहार है। पर्यटन के लिहाज से दिसंबर का अंतिम सप्ताह जयपुर में पीक सीजन होता है। यहां नए साल के जश्न की तैयारियां क्रिसमस से ही शुरू हो जाती है। नए साल के जश्न के लिए पयर्टक परिवार सहित पहले ही पड़ाव डाल देते हैं। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के मुताबिक डोमेस्टिक टूरिस्ट का फुटफॉल ज्यादा है। गुजरात, मध्यप्रदेश, केरला, तमिलनाडू, गोवा, उत्तराखंड और सिक्किम से डोमेस्टिक टूरिस्ट जयपुर पहुंच रहा है। ये टूरिस्ट यहां के हेरिटेज स्पॉट का दीदार कर रहा है। अन्य प्रदेशों के मुकाबले टूरिस्टों को यहां की गुलाबी सर्दी ज्यादा पसंद आती है। इसके साथ ही यहां की कल्चरल नाइट्स भी पर्यटकों को लुभाती है।
होटलों में स्पेशली राजस्थानी फूड को भी किया जाएगा प्रमोट
होटेलियर्स के मुताबिक 21-22 दिसंबर तक ही 65 से 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी थी। अब तो किसी भी होटल में कमरा मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है। पूर्व में बुक कराए गए रूम्स वाले टूरिस्ट की बुकिंग कैंसिल होने पर ही कमरे उपलब्ध हो पा रहे हैं। इस बार न्यू ईयर के जश्न में स्पेशली राजस्थानी फूड को भी प्रमोट किया जाएगा। नामचीन सिंगर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। कई सेलिब्रेटी भी न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। होटेलियर्स अपने पावणों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए तैयार हैं।
जयपुर में पिछले दो दिनों में ही पर्यटकों की भरमार, आमेर बना सबसे पसंदीदा स्पॉट
पयर्टन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर में पिछले दो दिन में पर्यटकों की भीड़ बढ़ी हैं और गत 29 दिसंबर को प्रसिद्ध आमेर किले में 15 हजार 146 पयर्टक आये। इसी तरह 13 हजार 532 लोगों ने हवा महल को देखा जबकि नौ हजार 813 पर्यटक नाहरगढ़ किले पहुंचे और इस ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किया एवं नौ हजार 797 पर्यटकों ने जंतर मंतर का दीदार किया। इसी तरह ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल देखने के लिए बड़ी संख्या लोग पहुंचे और यहां सात हजार 320 लोगों ने इसका भ्रमण किया। इससे पहले भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने इन स्थलों का भ्रमण किया जिसमें आमेर महल में 15 हजार 881, जंतर मंतर में नौ हजार 188, हवामहल में 13 हजार 22, अल्बर्ट छह हजार 975 लोगों ने भ्रमण किया। इसके मद्देनजर इन स्थलों पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं ताकि यहां आने वाले किसी भी सैलानी को परिशानी का सामना नहीं करना पड़े।