नियमों की धज्जियां उड़ा कर चल रहे थे वाहन..परिवहन विभाग के अभियान में हुआ तगड़ा एक्शन

जिला परिवहन अधिकारी चौमंू के नेतृत्व में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर द्वितीय तथा जिला परिवहन कार्यालय चौमूं के उडऩदस्तों ने की कार्रवाई

टीमों द्वारा कुल 36 यात्री वाहनों के चालान बनाए गए, 8 लाख रुपये से अधिक की राशि तथा 6 लाख रुपये के बकाया टैक्स की होगी वसूली

जयपुर। परिवहन विभाग द्वारा बिना परमिट संचालित किए जा रहे वाहनों पर लगातार एक्शन जारी है। इसी क्रम में बुधवार को शासन सचिव एवं आयुक्त के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय के आदेशों की पालन में जिला परिवहन अधिकारी चौमंू के नेतृत्व में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर द्वितीय तथा जिला परिवहन कार्यालय चौमूं के उडऩदस्तों ने जयपुर-खाटूश्यामजी मार्ग पर अवैध रूप से बिना परमिट निर्धारित मार्ग से हटकर संचालन करने, बिना कर जमा कराए, बैठने क्षमता में परिवर्तन कर, अधिक किराया वसूल कर आदि स्थितियों यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया। 
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर (द्वितीय) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में कुल 36 यात्री वाहनों के चालान बनाए गए जिनमें 21 वाहनों के बिना परमिट निर्धारित मार्ग से हटकर संचालन करने, बिना कर जमा कराए, 13 वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, 30 वाहनों में निर्धारित किराया से अधिक किराया वसूल किए जाने पाया गया। एक वाहन में पंजीयन प्रमाण पत्र में अंकित बैठने क्षमता से अधिक बैठने क्षमता किए जाने पर वाहन के विरुद्ध चालान बनाए गए। कुल 36 चालानों में से 14 वाहनों को मौके पर जब्त किया गया। बनाए गए चालानों से अनुमानित 8 लाख रुपये से अधिक की राशि तथा 6 लाख रुपये के बकाया टैक्स की राशि प्राप्त होगी।