जयपुर: राजस्थान निदेशालय एनसीसी के तत्वावधान मे18कैडेट्स की शूटिंग टीम ऑल इंडिया इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग कंपटीशन तमिलनाडु मे भाग लेने के लिए रवाना हुई ।
राजस्थान निदेशालय एनसीसी कि ओर से जयपुर ,जोधपुर,उदयपुर व कोटा ग्रुप से चयनित कैडेट्स की शूटिंग टीम आज दिनांक 30 जून 2024 को तमिलनाडु में आयोजित होने वाले इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी
सी जयपुर के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह ,सूबेदार मेजर दीवान सिंह की मौजूदगी में रवाना हुई।जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल सुरेश सिन्घु ने बताया कि शूटिंग टीम को पिछले 2 माह से राइफल्स और पिस्टल शूंटिंग चैंपियनशिप के लिए कठिन परिश्रम के साथ प्रशिक्षित किया जा रहा था।
इस टीम बटालियन स्तर पर चयनित होने के पश्चात मई माह मेचूरू में प्रशिक्षण दिया गया। जयपुर मे शूटिंग कोच लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्थ सिंह राठौड़ ,सेवा मेडल व सूबेदार मनोज कुमार ने जे ड़ी ए रेंज पर प्रशिक्षण दिया । 3 राज नेवल बटालियन के कमान अघिकारी द्वारा कैंप आयोजित कर राजस्थान एन सी सी के चारों ग्रुप जोधपुर , उदयपुर, कोटा और जयपुर में इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर अच्छे शूटर का चयन किया गया।
कैडेट्स के दल को 21 जून से 30 जून तक प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी जयपुर के कमान अघिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह के द्वारा कैंप आयोजित कर दोनों कोच द्वारा जेडीए की रेंज पर चयनित कैडेट्स को लगातार कठिन परिश्रम के साथ प्रशिक्षण दिया गया। 18कैडेट्स के दल को सूबेदार जोगिंदर सिंह, हवलदार सुरेंद्र ,जीसीसीआई मीनाक्षी के साथ तमिलनाडु के लिए रवाना किया गया इस दल को राजस्थान निदेशालय उपमहानिदेशक महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा,जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल सुरेश सिन्घु ने शुभकामनाएं दी।
: