*सालासर से खाटूश्याम आए पदयात्रियों का व्यापार मंडल एवं होटल सवामणी की टीम ने किया भव्य स्वागत*

सीकर। खाटूश्यामजी में सालासर बालाजी धाम से निशान पदयात्रा सोमवार को श्याम बाबा की नगरी में पैदल यात्रा के साथ रथ में विराजित बाबा श्याम की झांकी के साथ पहुंची।सालासर बालाजी धाम से खाटूश्यामजी तक निशान पदयात्रा का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया ।

खाटूधाम में यात्रा का सवामणी होटल के प्रबंध निदेशक सुरेश हरनाथका और होटल निदेशक अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे सालासर धाम के पुजारी महाराज श्रीराम पुजारी का सभी ने जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि 5 अप्रैल को यात्रा सालासर से शुरुआत हुई थी। 8 अप्रैल सोमवार को यात्रा खाटूधाम पहुंची। यात्रा के खाटू पहुंचने पर होटल के प्रबंध निदेशक सुरेश हरनाथका और होटल निदेशक अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में भजन प्रवाहक पप्पू शर्मा, शिक्षाविद श्याम सुंदर शर्मा,  कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, राजू तिलकिया, केदारमल हरनाथका, मुकेश हरनाथका, व्यापार मंडल मंत्री सोनू जोशी, सोनू अग्रवाल, पत्रकार सुजल स्वामी, पत्रकार नरेश मिश्रा, पत्रकार विनोद धायल और व्यापार मण्डल खाटूश्यामजी के सदस्यों ने स्वागत किया। इसके बाद सवामणी होटल में रात्रि में कीर्तन हुआ। जिसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनो की दी प्रस्तुतियां। बाबा श्याम के मन्दिर में आज ये भव्य निशान चढ़ाया जाएगा।