श्री जैन श्वेताम्बर पेढ़ी, कोटा का अनिश्चितकालीन धरना जारी भूमाफिया के सदबुद्धि के लिए किया गुरू इक्तिसापाठ का सामूहिक पाठ

कोटा। जैन समाज अहिंसा परमो धर्म,और जियो और जीने दो के सिद्धांत के लिए जाना जाता है। समाज के लोगो ने अपने चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर इस बात का प्रमाण दिया। श्री जैन श्वेताम्बर पेढ़ी, कोटा की मिल्कियती एवं काबिज भूमि पर अनाधिकृत रूप से भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने के प्रयास के विरोध में श्री पार्श्वनाथ भगवान मंदिर श्री जैन श्वेताम्बर पेढ़ी दानबाडी दादाबाडी कोटा द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरने पर सकल जैन समाज के लोगो ने गुरू इक्तिसापाठ का सामूहिक पाठ कर भूमाफिया की सद्बुद्धि की प्रार्थना की।
अध्यक्ष लोकेश डांगी ने कहा कि जैन धर्म  धर्मों में शांति, सहयोग और सहिष्णुता के मूल्यों  पर चलता है। उन्होंने कहा कि अहिंसात्मक विरोध से हम विरोधियों का मन परिवर्तित कर उन्हे सद्बुद्धि आए और वह सही व गलत का अंतर समझ सके इस हेतु बुधवार को सामूहिक रूप से गुरू इक्तिसापाठ, सकल जैन समाज के लोगो ने सामूहिक रूप धरने स्थल पर पठा।
एमपी चतुर  ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन समाज एकजुट होकर मंदिर की जमीन की रक्षा करेंगा।उन्होने कहा कि यह आंदोलन सत्य व न्याय के लिए है जिसे हम  सहिष्णुता,अहिंसा,आत्मबल,संगठन बल और शांति की शक्ति से जीतेंगे। इस अवसर पर विपिन बाफना,अनिल  बाफना,डॉ. सुरेश जैन,वीरेंद्र दासोप,मनोज मेहता,दीपक जैन, प्रदीप छाजेड़,निलेश जैन,चैन सिंह भाटिया,अशोक कुमार भटोर, गुमानपुरा महिला मंडल सहित कई महिला व पुरुष उपस्थित रहे और सामूहिक गुरू इक्तिसापाठ का हिस्सा बने।