चौमूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार की शाखा चौमू गायत्री परिवार के द्वारा शहर के पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान थानाधिकारी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आ रहे 2400 तीर्थों से भरे जल और रज के ज्योति कलश का चौमू पुलिस प्रशासन भी हृदय से स्वागत सम्मान करेगा। साथ ही पूरी व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने सभी का अभिवादन किया। इस दौरान विनेश अग्रवाल, सावरमल अग्रवाल,राजकुमार शर्मा, एड.जितेंद्र सिंह बीजावत, रामबाबू सैन,सोहनलाल कुमावत, मालचंद बुनकर, हरीश कुमावत एवं रमेश राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।
: