विधायक डॉ. वर्मा ने सडक़ नवीनीकरण का शिलान्यास एवं पेयजल पाइपलाइन का किया शुभारंभ, कहा-बगरू क्षेत्र को उन्नति के प्रथम पायदान पर पहुंचाना ही लक्ष्य
बगरू/जयपुर। बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने शहरी क्षेत्र के ‘लुनियावास तिराहा से तिलक हॉस्पिटल की ओर’ सडक़ के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न कालोनियों के लिए पेयजल के लिए डाली गई पाइपलाइन का भी शुभारंभ किया। डॉ. वर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा कई समय से सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं स्वच्छ पेयजल की मांग की जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए वर्मा ने इसे प्राथमिकता से लिया तथा बजट स्वीकृत करवाकर जनता को यह सौगात दी।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं और आशाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाकर उनके जीवन में खुशहाली लाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की विकास नीति की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने आपणों अग्रणी राजस्थान बनाने का संकल्प लिया है, उसी राह पर चलते हुए मैं भी आप सभी के सहयोग से बगरू क्षेत्र को उन्नति के प्रथम पायदान पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हूं। इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षदगण, पार्टी के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिन्होंने विधायक द्वारा तेजी से करवाए जा रहे विकास कार्यों पर अपनी राय रखते हुए प्रसन्नता जाहिर की।