भाजपा राजस्थान की पूरी 25 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करेगी :  डॉ. कैलाश वर्मा

 जयपुर:लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, प्रचार प्रसार उतना ही तेजी पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने बगरू विधानसभा क्षेत्र के दांतली, सिरौली, गोनेर सहित करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में 19 अप्रैल को अधिकाधिक वोट करने की अपील की। इस दौरान विधायक डॉ कैलाश वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 हटाने का मुद्दा हो, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा दिलाने का विषय हो या फिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण। बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार अपने हर वादे पर खरी उतरी है। यही कारण है कि जयपुर ही नहीं राजस्थान के कोने-कोने से जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है। विधायक डॉ वर्मा ने कहा कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की पूरी 25 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करेगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान बगरू विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।