बामनवास कांकड़ की गोगा बाबा की ढाणी में रामदेवजी जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन, बानसूर विधानसभा के युवा नेता ने किया बाबा रामदेव के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान
नारायणपुर। उपखंड के बामनवास कांकड़ की गोगा बाबा की ढाणी में शुक्रवार को रामदेवजी जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बानसूर विधानसभा के युवा नेता राकेश दायमा ने प्रसादी ग्रहण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक देवता रामदेव जी ने लोगों के लिए जो जनकल्याण किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने लोगों को बाबा रामदेव के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। समाज में फैल रही व्यापक कुरीतियों पर अंकुश लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक समाज में शिक्षा का स्तर अच्छा है लेकिन फिर भी समाज में कई कुरीतियां ऐसी हैं, जिन्हें जड़ से समाप्त करना बहुत जरूरी है। भंडारे से पूर्व रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया। भंडारे में दाल बाटी चूरमा बनाया गया।
इस अवसर पर हजारी बंजारा, बीरबल बंजारा, रमेश बंजारा, राकेश बंजारा, राकेश शर्मा, महेश मीणा, उम्मीद भड़ाना, कल्याण बंजारा, संदीप धानका, श्योनारायण जाट, राजेश यादव, पूजा कंवर, शेरसिंह राठौड़, हेमराज पहलवान, रमेश सांटोलिया, आदित्य शेखावत, सुनील जाट, हेमंत प्रजापत, फौजी बंजारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।