सीएलसी में जेईई एडवांस्ड टॉपर्स का सम्मान

सीकर। नीट, जेईई, ओलंपियाड्स, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग में देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी में हाल ही में जारी जेईई एडवांस्ड के परिणाम के टॉपर्स तथा उनके माता पिता का सम्मान समारोह आयोजित किया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि इस साल सीएलसी का परिणाम हर क्षेत्र में चार से पांच गुणा बढ़ा है और जेईई एडवांस्ड में सीएलसी के छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक पर कब्जा जमाया है। जेईई एडवांस्ड के परिणाम के बारे में चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि सीएलसी के प्रशांत मीणा ने 12वीं के साथ ही अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया लेवल पर छठी रैंक हासिल की है। प्रशांत कक्षा 9 से ही सीएलसी का विद्यार्थी रहा है। इसके अलावा सीएलसी के छात्र आशीष शर्मा ने ऑल इंडिया 470, धनेंद्र ने ऑल इंडिया 442 तथा मुकुल यादव ने ऑल इंडिया 513 रैंक हासिल करते हुए सीएलसी की श्रेष्ठता साबित की है। चौधरी ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में पिछले साल जहां ऑल इंडिया रैंक 10000 की सूची में 12वीं के साथ एक छात्र था वो इस बार बढ़कर 12वीं के साथ 12 विद्यार्थी हो गए है। जेईई मेंस के परिणाम के बारे में चर्चा करते चौधरी ने बताया की गत वर्ष 17 छात्र 98 पर्सेंटाइल वाले थे जो इस वर्ष बढ़कर 64 हो चुके है। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने अपने संबोधन में छात्रों और अभिभावकों को बताया की नीट 2024 के परिणाम में सीएलसी के 6 छात्रों ने 715 अंक हासिल किए है तथा कुल 65 छात्रों ने 700 से ज्यादा अंक हासिल किए है। सीएलसी के छात्र मनमोहन देवड़ा ने नीट 2024 में अपने पिछले साल के स्कोर 236 में 479 अंकों की बढ़ोतरी करते हुए 715 अंक हासिल किए है। वही ऑल इंडिया रैंक 1000 की सूची में पिछले तीन साल में 24 छात्र थे जो अकेले 2024 में 25 छात्र हो चुके और ऑल इंडिया रैंक 3500 में पिछले साल 23 छात्र थे और 2024 में 5 गुणा बढ़कर 110 छात्र हो चुके है।

इसी प्रकार राजस्थान बोर्ड के इस सत्र के परिणाम में सीएलसी के केवीएम स्कूल की छात्रा अक्षिता शर्मा ने कला वर्ग में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान, श्रेयांशी त्रिपाठी ने विज्ञान वर्ग में सीकर जिले में प्रथम स्थान तथा राजस्थान में तीसरा स्थान तथा 10वीं कक्षा में देवीसिंह कविया ने पूरे राजस्थान में चौथा स्थान, हर्षवर्धन कैन ने राजस्थान में छठा स्थान, राहुल पानिक ने राजस्थान में आंठवा और शुभम जांगिड़ ने नौंवा स्थान प्राप्त किया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। कार्यक्रम के दौरान जेईई एडवांस्ड  में चयनित छात्रों ने माला पहनाकर सीएलसी शिक्षक टीम का सम्मान किया। चयनित छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सीएलसी निदेशक तथा शिक्षक टीम द्वारा माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चयनित छात्रों ने अपनी सीएलसी की दिनचर्या के बारे में बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय सीएलसी शिक्षक टीम, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सीरीज और सीएलसी प्रबंधन को दिया। चयनित छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता में सीएलसी के योगदान के लिए संस्था का आभार जताया। जेईई एडवांस्ड के श्रेष्ठ परिणाम के उपलक्ष में शानदार आतिशबाजी के द्वारा खुशी को सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान सीएलसी सीओओ समर चौधरी, शिक्षक, छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Most Read