केजरीवाल को नहीं मिली जमानत

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है जहाँ केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है कोर्ट ने केजरीवाल को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा है की केजरीवाल को जमानत नहीं मिलेगी शराब घोटाले मामले में केजरीवाल 20 दिन हिरासत में है शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाया है. वही अब आप पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गई है

उत्पाद शुल्क भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में दस्तक दी है. एड वैलिड ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। दूसरी ओर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दूसरों के साथ साजिश रची और अपराध में शामिल थे। 

कोर्ट ने उत्पाद शुल्क भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को जेल भेजने का आदेश दिया. गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा, 'जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाऊंगा।' अभी केजरी... लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी से राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है. बीजेपी के विपक्षी दलों ने इस गिरफ़्तारी को 'राजनीतिक बदला' बताया है.