एक मुस्कान दिव्यांगों के नाम संस्था की ओर से राष्ट्र स्तरीय राष्ट्रीय गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

जयपुर। आखिरी नवरात्रि के दिन सीकर रोड पर स्थित मेहता कोलेज प्रागंण में एक मुस्कान दिव्यांगों के नाम संस्था की ओर से राष्ट्र स्तरीय राष्ट्रीय गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर शर्मा जी राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन आयुक्तालय राजस्थान सरकार रहे। अनेकता में एकता व भाई चारे का यह उत्सव अपने आप में निराला था!इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के दिव्यांग जनों ने भाग लिया। गरबा के दौरान सभी दिव्यांग जनों ने डांडिया किया। एक से बढ़कर एक दिव्यांग प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति पेश की। कौतूहल का विषय यह रहा कि आए हुए सभी अतिथियों ने भी सभी दिव्यांग जनों के साथ मिलकर गरबा महोत्सव में डांडिया किया। कार्यक्रम के बीच बीच में अल्पाहार व स्वादिष्ट भोजन का भी सभी आगन्तूकों ने लुत्फ़ उठाया। 
विशेष यह आयोजन डा.मुकेश पंचोली ऑफिशियल ऐप की ओर से प्रायोजित किया गया था। जिनके द्वारा सभी को यह आश्वासित किया गया। कि मैं वैसे ही 99 में पढ़ता हूं पर दिव्यांग जनों से वह भी बिल्कुल निशुल्क। इस राष्ट्रीय गरबा महोत्सव कार्यक्रम की चर्चा की खबरें कई राज्यों से आ रही है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है।कार्यक्रम संयोजक इस्हाक मोहम्मद ने बताया कि धन्यवाद एसे पिता को जिन्होंने डॉक्टर मुकेश पंचोली जैसे बेटे को जन्म दिया उन्होंने देश में शिक्षा के हो रहे व्यवसाय करण को रोक कर फ्री में सबको निशुल्क शिक्षा में मिले सबको आगे बढ़ने का मौका मिले ऐसी सोच रखने वाली महानुभावों को धन्यवाद अर्पित किया साथ ही उन्होंने बताया कि यह राजस्थान की पहली ऐसी कोचिंग संस्थान है जो बिल्कुल निशुल्क पढ़ा रही है। और देश के विकास में अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेहता कॉलेज आफ ग्रुप के अध्यक्ष राधेश्याम जी एवं पुरी टीम का सादर धन्यवाद अर्पित करते हैं जिन्होंने जगह और व्यवस्थाओं में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई। उनका भी कोटि-कोटि आभार प्रकट किया