जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में वैश्विक शान्ति समरसता सम्मेलन एवं 192 राष्ट्रों के नागरिक अभिनन्दन समारोह में जयपुर के धौलूराम राम मीणा समाज सेवक एवं अध्यक्ष निवारु व्यापार मण्ड़ल को इण्डो-नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान धौलूराम मीणा के काठमाण्डू नेपाल में आयोजित समारोह में उपस्थित नहीं होने पर उनके प्रतिनिधि कुलदीप प्रसाद शर्मा द्वारा प्राप्त किया गया। उन्होंने इस सम्मान को धौलूराम मीणा को उनके निवारू रोड स्थित कार्यालय पर ससम्मान उनको समर्पित किया।
: