शहीदों एवं महापुरुषों के सम्मान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

जयपुर। ग्राम बधाल में शहीदों एवं महापुरुषों के सम्मान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सरपंच विजय समोता एवं भामाशाह मेवाराम बेनीवाल एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा 103 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्याधर सिंह चौधरी एवं जिला परिषद सदस्य सुनीता मीणा रहे। साथ ही जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक धर्मपाल सिंह रहे। कार्यक्रम में नरसाराम गोरा, बीएल वर्मा, विशिष्ट अतिथि फुटबॉल कोच सुमन मेघवाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्चना बिलोनिया,  युवा क्रांतिकारी मुरारी लाल मौर्य, भीम आर्मी अध्यक्ष विशाल मुंडोतिया एवं डॉ. हीरालाल, कार्यक्रम आयोजक समिति आर्यन बाण्या, भागचंद रेगर, शंकर लाल वर्मा, सुरेंद्र रैगर, राम प्रसाद वर्मा, कृष्ण मनोहर, मोती लाल वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संविधान प्रतियोगिता के रवि दरिया ने प्रतिभा सम्मान समारोह किया।