जयपुर। कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए एफएसआईए-फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स द्वारा गत वर्ष आयोजित द रियल सुपर हीरो अवार्ड्स 2020 में सराहनीय कार्य करने पर वर्तमान सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं सांगरी टुडे के एडिटर इन चीफ जुंजाराम थोरी को सम्मानित किया गया। इस दौरान एफएसआईए की टीम ने उनको ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया।
गौरतलब है कि एफएसआईए भारत का पहला और सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, जहाँ सभी अवार्डी की प्रोफाइल लाइव हैं। फाउंडर एस्ट्रो राज ने बताया कि एफएसआईए अवार्ड शो कोविड 19 के योद्धाओं और रियल हीरो के लिए था। वह लोग, जिन्होंने लॉकडाउन के कठिन दिनों में सराहनीय कार्य किया है, उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड एफएसआईए की सराहनीय पहल है जो कोरोना वॉरियर्स को इस तरीके का मंच प्रदान करते हैं। इस तरीके का मंच कोरोना वॉरियर्स को मिलना चाहिए।