916 पदों पर भर्ती के रिजल्ट का 10 माह से इंतजार- पीडब्ल्यूडी

जयपुर@ सार्वजनिक निर्माण विभाग में अफसरों का टोटा है, लेकिन आरपीएससी 10 महीनों से 916 पदों के लिए की गई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तक जारी नहीं कर रहा है। अफसरों की कमी के चलते रूटीन के काम प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, दफ्तरों में आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सबसे अधिक परेशान वे 16 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हैं, जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।पीडब्ल्यूडी में अफसरों के 582 पद रिक्त हैं। इनमें अधीक्षण अभियंता सिविल के 14, सहायक अभियंता सिविल के 228, सहायक अभियंता बिजली के18, सहायक अभियंता यांत्रिक के 22, कनिष्ठ अभियंता सिविल के 224, बिजली के 22, और यांत्रिकी के 36 पद शामिल हैं। उम्मीद थी कि रिजल्ट आने से खाली पदों को भरने में मदद मिलेगी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं है।

16 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को इंतजार- प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट गत साल 18 जुलाई को जारी कर दिया गया था, लेकिन दिसंबर में हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया है। अफसर कहते हैं कि यह तो आरपीएससी ही जाने। रिजल्ट जारी नहीं होने से अभ्यर्थी असमंजस में है।