सम्मान एवं सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के तहत हुआ सम्मान समारोह - रैग पिकर्स एवं स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान

जोधपुर। नगर निगम दक्षिण की ओर से केरू डंपिंग यार्ड पर शनिवार को सम्मान एवं सुरक्षा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रैग पिकर्स एवं सफाई मित्रों  को सम्मानित किया गया। आयुक्त दक्षिण ने बताया कि आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम दक्षिण अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं,  वही स्वच्छता के इस कार्य में नगर निगम का सहयोग करने वालों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम दक्षिण की ओर से अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर कचरा बीनने वाले रैग पिकर्स और विभिन्न प्रकार से सफाई कार्य में सहयोग करने वाले सफाई मित्रों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में इन सभी स्वच्छता सिपाहियों को सम्मानित किया गया,  साथ ही उन्हें ट्रांसफर स्टेशन और प्रोसेसिंग प्लांट के कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। रैग पिकर्स को कचरे को अलग-अलग करने और किस प्रकार का कचरा क्या उपयोग में आ सकता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, वहीं उन्हें स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छता के कार्य में स्वास्थ्य को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर मयंक प्रजापत, प्रगति हर्ष, मदन देवासी, नरेंद्र सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे