कालवाड़ रोड, माचवां स्थित सुशांत सिटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में मनमानी का आरोप, सैकड़ों रजिडेंट्स को शामिल किए बिना ही कर दिया चुनाव का ऐलान, जमकर हो रहा विरोध
जयपुर। कालवाड़ रोड, माचवां स्थित सुशांत सिटी प्रथम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार यहां रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मनमानी के आरोप लगाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार अंसल सुशांत सिटी प्रथम की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जनवरी को समाप्त हो चुका है। अब पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष ने चुनाव की नई तारीख 19 अप्रेल घोषित कर दी है। लेकिन, इसमें करीब 510 रेजिडेंट्स को शामिल ही नहीं किया गया है। इस बाबत सुशांत फॉर यूनिटी रिफॉर्म एवं ट्रांसपेरेंसी (स्फूर्त) ने कालवाड़ थानाधिकारी को ज्ञापन देकर चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों को शामिल करने की मांग की है। इस बाबत कई बार पहले भी प्रदर्शन हो चुके है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
कालवाड़ थानाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार पुरानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13 अप्रैल 2025 को एक बैठक आयोजित की गई और उसी के आधार पर 19 अप्रैल 2025 को चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इस बाबत प्रकाशित समाचारों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि केवल सदस्य ही मतदान कर सकेंगे। जबकि सुशांत फॉर यूनिटी रिफॉर्म एवं ट्रांसपेरेंसी (स्फूर्त) द्वारा दी गई सूची में शामिल अधिकांश निवासियों को आज तक सदस्यता नहीं प्रदान की गई है। इससे सैकड़ों सदस्यों को चुनाव में भाग लेने से वंचित किया जा रहा है, जो कि अन्यायपूर्ण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। सुशांत फॉर यूनिटी रिफॉर्म एवं ट्रांसपेरेंसी (स्फूर्त) ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से उन्हें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्यता प्रदान करवाने की प्रक्रिया आरंभ करवाई जाए। अन्यथा सभी निवासी आगामी 19 अप्रैल 2025 को होने वाले चुनाव का विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।