जयपुर। इंटर स्कूल चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में शांति एशियाटिक ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में 223 रनों का लक्ष्य दिया। शांति एशियाटिक की ओर से ओशनिक ग्रोवर ने नाबाद 70 रन, कुशाग्र ओझा ने 61 रन, शुभांकर ने 37 रन और रौनक ने 29 रन बनाए। डीपीएस स्कूल के अमर दर्शिल, रितिक और इशांत को 1-1 विकेट मिले। रनों का पीछा करते हुए डीपीएस स्कूल 144 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें दर्शिल ने 69 रन और राघव ने 22 रन बनाए। ओशनिक को 2 एवं तन्मय को 1 विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच कुशाग्र ओझा रहे।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट टेरेसा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए। जिसमें भव्यम ने 81 और प्रणव ने 35 रन बनाए। नीरजा मोदी के रचित को 2 एवं पूरब को 1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरजा मोदी स्कूल 147 रन बना सकी। इस पारी में यशवंत ने 45 रन एवं प्रिथू ने 22 रन बनाए। मैच ऑफ द मैच भव्यम रहे।