जयपुर। वी यूनाइट फाउंडेशन की मुहीम ‘खेलेंगी बेटियां-जीतेंगी बेटियां’ के तहत बास्केटबॉल मैच का विद्यास्थली स्कूल में खेला गया। इसमें वी यूनाइट लीजेंड्स गल्र्स टीम ने वी यूनाइट वॉरियर्स गल्र्स को 15/14 के स्कोर से हराया। विजेताओं को मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव विजय पंडित, प्रथम मिश्रा, डॉक्टर प्रताप सिंह, आर्यन गडवाल, बॉस्केटबाल नेशनल कोच प्रीतम शर्मा मौजूद रहे।
Tuesday : January 21, 2025
12 : 19 : 32 PM