नाथद्वारा नगर में पहली बार नगर पालिका प्रशासन द्वारा जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए तिरपाल से ढकर कचरा, डंपिंग यार्ड पहुंचाया जा रहा है।

नाथद्वारा : नाथद्वारा नगर में पहली बार नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल की पहल पर शहर के मुख्य बाजारों में टैक्टरों , टेम्पो से बिना तिरपाल ढके कचरा परिवहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर नगर पालिका आयुक्त ने कहा की आम जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पालिका के ट्रेक्टर चालक को भविष्य में बिना तिरपाल कचरे का परिवहन नहीं करने की हिदायत दी गई है। पूर्व में पालिका क्षेत्र से जब भी ट्रैक्टर ट्रॉली निकलती थी तो कचरा उड़कर सड़क पर बिखरता था, कचरा डंपिंग स्टेशन तक पहुंचने से पहले बिखर जाता था । इससे निस्तार से ज्यादा कचरे का विस्तार हो रहा है। जिससे सडको पर गन्दगी फैलती थी साथ इन वाहनों के पीछे चलने वालों बाइक सवार, ऑटो सहित कार, पैदल चलने वालों को रोजाना परेशानी हो रही थी जो आम जन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक था। शहर हित को ध्यान में रखते हुए आयुक्त के  दिशा निर्देश मे  पालिका क्षेत्र में अब तिरपाल से ढककर कचरे का परिवहन किया जा रहा है,आगे भी यही व्यवस्था रहेगी अगर चालक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी । आयुक्त ने बताया की पालिका द्वारा तिरपाल मुहैया कराने के बावजूद ट्रैक्टर चालक बिना तिरपाल ढके ही कचरे का परिवहन करते थे, नियम भी यही है कि कचरे को ढककर डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाया जाना चाहिए। नगर पालिका के वाहनों से रोजाना कचरे का परिवहन किया जा रहा है। जो सड़कों पर बिखरता तो है और पीछे आने वालों को दुर्गंध के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही। आयुक्त के निर्देशानुसार पर हल्का नई हवेली चोक के स्वास्थ्य जमादार बालकृष्ण चौहान के द्वारा तहसील रोड के पास स्थित गली वर्षो से जमा कचरे का निस्तारण कर जड़िया काटि गई , साथ ही आयुक्त सौरभ जिंदल ने नगर वासियों से अपील की है कि अपना अपना कचरा निर्धारित जगह पर डाले साथ ही हर गली मोहल्ले में कचरा संग्रहण करने के लिए गाड़िया चल रही है उनमें डाल कर अपने नगर गली मोहल्ले को स्वच बनाने में सहयोग करे।