अनफिट बाल वाहनियों पर पुलिस का एक्शन..1365 के खिलाफ कार्रवाई, 9 गाडिय़ां की जब्त

जयपुर पुलिस ने चलाया सात दिवसीय अभियान, 4 हजार वाहनों की हुई जांच, चौमूं में पिछले दिनों हुए सडक़ हादसे के बाद जयपुर कमिश्नर ने सभी थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को दिए थे आदेश

जयपुर।  पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाल वाहनों की जांच के सभी थाना पुलिस को आदेश दिए। जिस पर यातायात पुलिस की टीमें बनाकर जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में अनफिट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बाल वाहिनियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।०
चौमूं में पिछले दिनों हुए सडक़ हादसे के बाद जयपुर कमिश्नर ने सभी थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं जो केवल बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का काम करते। 5 फरवरी से सात दिवसीय जांच अभियान में पुलिस टीमों ने 4 हजार बाल वाहनियों की जांच की। इन में से कई गाडिय़ां अनफिट पाई गई। कुछ बाल वाहिनियों के परमिट एक्सपायर हो चुके । कई ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं थे तो कुछ के ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। जांच अभियान के दौरान कुछ बाल वाहिनियों के ड्राइवर नशे में भी मिले और कुछ ने ड्राइवर की तय वर्दी नहीं पहन रखी थी। विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कुल 1356 बाल वाहिनियों के खिलाफ चालान किया गया। 9 बाल वाहिनियों को जब्त किया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बाल वाहिनियों की सूचना संबंधित संस्था प्रबंधकों को पत्र लिख कर दी गई।