झोटवाड़ा विधायक एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निवारू में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, कहा- झोटवाड़ा विधानसभा में किसी प्रकार के कार्यों की नहीं आने देंगे कमी
निवारू। उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के मध्य विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि राजस्थान सरकार के द्वारा झोटवाड़ा विधानसभा में किसी प्रकार के कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से यह सरकार बनी है। इस सरकार का कर्तव्य है कि हम आप लोगों की सुविधा अनुसार कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि डेढ़ साल की सरकार में जो विकास के कार्य हुए हैं वह एक इतिहास है।
उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा को मेट्रो रेल, स्वास्थ्य के लिए हॉस्पिटल, शिक्षा के लिए आईटीआई एवं राजकीय महाविद्यालय के साथ-साथ सडक़ों के लिए बड़ी संख्या में बजट पेश किया गया एवं अब छोटे मोटी समस्या को दूर करने लिए विधायक कोष से काम किया जा रहा है। विधायक कोष से उन्होंने निवारू में विभिन्न चौराहों के लिए छ: हाई मास्क लाइट की घोषणा की। इस मौके पर ग्राम पंचायत निवारू के सरपंच सुरेंद्र शर्मा, प्रधान रामनारायण जाजड़ा, मंडल अध्यक्ष रामफूल यादव, पूर्व प्रधान गीता शर्मा, भैरू लाल प्रजापत, नारायण सिंह, गजेंद्र सिंह नंगली, जीवराज सिंह, गोपाल काला, घनश्याम शर्मा सहित बूथ अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। मंच संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष व ग्राम सेवा सहकारी समिति निवारू अध्यक्ष शंकर यादव ने किया।