दूदू जिला मुख्यालय पर बनेगा शानदार पार्क..साथ ही पूरे किए जाएंगे डिवाइडर के काम

साप्ताहिक समन्वय बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर सुगम यातायात व्यवस्था के दिये निर्देश, जिला मुख्यालय पर पार्क विकसित करने के लिए स्थान चिन्हित करने के भी दिए निर्देश

दूदू। साप्ताहिक समन्वय बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर नरैना रोड़ पर चल रहे डिवाइडर निर्माण कार्य, यातायात व पार्किंग व्यवस्था तथा फागी रोड़ पर विद्युत पोल शिफ्टिंग के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर व्यवस्थित यातायात व पार्किंग व्यवस्था के लिए स्वास्तिक अस्पताल के नजदीक चिन्हित खाली मैदान पर वाहनों को खड़ा करने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने तथा नरैना रोड़ पर डिवाइडर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने फागी रोड से विद्युत पोल शिफ्ट करने का कार्य 15 अक्टुबर तक पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर पार्क विकसित करने के लिए स्थान का निर्धारण करने के लिए निर्देशित किया। 

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने उपलब्ध कराए कचरा पात्र
पिछली बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पुलिया के नीचे एवं बस स्टैंड के आस - पास कचरा पात्र रखवाने के दिये गये निर्देशों की पालना में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा कचरा पात्र उपलब्ध करवाये गए। इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी योगेश सिंह, पुलिस उपअधीक्षक दीपक खंडेलवाल, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता डीके गर्ग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के  अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा, नगर परिषद के सहायक अभियंता राहुल शर्मा, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार, रोजवेज के राकेश कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।