जयपुर। राष्ट्रीय जाट महासभा (भारत) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीपुरा निवासी आर्यन चौधरी ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिलकर ग्राम पंचायत बिहारीपुरा में बने खेल मैदान में हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांग की जिससे खिलाडिय़ों और भ्रमण करने वाले आम जन को सुविधा मिले। इसके साथ ही बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना में बिहारीपुरा ग्राम पंचायत को पूर्व में डार्क जोन घोषित कर दिया गया था जबकि ग्राम पंचायत में भू जल की स्थिति अच्छी है। गर्मी में जनता की पेयजल समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत को डार्क जोन से बाहर निकालकर पुन: जल जीवन मिशन योजना शुरू करवाने की मांग की गई है।
: