भगवान परशुराम शोभायात्रा की तैयारीयों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ

रेनवाल माजी  कस्बे में स्थित चौकी वाले बालाजी मंदिर में परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा की तैयारी को लेकर बैठक हुई हनुमान सहाय शर्मा पहाड़िया ने बताया कि प्रातः 9:00 चौकी वाले बालाजी मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा की तैयारी को लेकर विप्रजनों की बैठक का आयोजन श्री परशुराम शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष महेश खांडल की अध्यक्षता में हुई l
बैठक में सभी विप्रजनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कियें l
एडवोकेट सुनील जोशी हरसूलिया  ने तहसील स्तर पर समाज की प्रतिभाओं व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का एक अलग से कार्यक्रम करने का विचार रखा जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी l
 समिति कोषाध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया कि सर्वसम्मति से  विप्रजनों ने निर्णय लिया कि 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 7:30 बजे वामन भगवान मंदिर पंडो का मोहल्ला से होकर मोरी दरबार बालाजी मंदिर, पहाड़िया मोड होते हुए मैन बस स्टैंड, मुख्य बाजार से होते हुए भगवान देवनारायण मंदिर, सीताराम जी का मंदिर  से होते हुए वापस वामन भगवान मंदिर तक पहुंचेगी l जगदीश प्रसाद शर्मा डालूवाला ने बताया कि शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकली जाएगी व जगह-जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी की जाएगी l आसपास के गांव से महिलाओं व बच्चों सहित  बड़ी संख्या में विप्रजन शोभायात्रा में भाग लेंगे l सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम की शोभायात्रा में झांकी के लिए रथ की  व्यवस्था व भगवान परशुराम की जीवंत झांकी सजाई जाएगी  l शोभायात्रा की प्रशासनिक अनुमति की जिम्मेदारी एडवोकेट सुनील शर्मा हरसूलिया को दी गई  l श्री परशुराम युवासेना रेनवाल माजी अध्यक्ष अरुण गौड़ व युवा टीम को शोभायात्रा मे व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी दी गई l इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, प्रभाकर दाधीच,बनवारी लाल शर्मा , मनीष भारद्वाज, राहुल भातरा, अजय भारद्वाज, अशोक भारद्वाज, पुजारी ललित शर्मा,  शंभू शर्मा,  राधा मोहन शर्मा,रघुनंदन शर्मा, कौशल भारद्वाज, लल्लू खुडाना विष्णु खुडाना आदि सहित अनेक विप्रजन उपस्थित रहे l