जोबनेर: कस्बे के श्री करण नरेंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ एम एल जाट के आईसीएआर नई दिल्ली के महानिदेशक बनने पर एल्युमिनाई समिति के तत्वाधान में कृषि महाविद्यालय स्थित रावल नरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर विद्यार्थियों शिक्षकों और कस्बेवासियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान उपस्थित लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए जमकर आतिशबाजी की व मिठाई बाटी। इस दौरान उपस्थित समिति अध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह ने कहा कि डॉक्टर जाट का डी जी नियुक्त होना न केवल जोबनेर के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है। समिति सचिव डॉ मदन लाल देगडा ने कहा कि डॉ एम एल जाट के महानिदेशक बनने से ग्रामीण परिवेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए कृषि शिक्षा में नए युग का सूत्रपात होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए कृषि में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक कस्बेवासी रावल नरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉक्टर एम आर चौधरी ने कहा कि डॉ जाट के डी जी बनने पर विश्वविद्यालय में खुशी व्याप्त है विश्वविद्यालय को शोध समेत अन्य कार्यों में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान एल्युमिनाई समिति अध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह, सचिव डॉक्टर मदन लाल देगडा, कोषाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह मनोहर, महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉक्टर एम आर चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंघी, समाजसेवी निर्मल बरडिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश बंब, पार्षद राजेंद्र गुर्जर, महेंद्र जैन, आशीष जैन, पूर्व अधिष्ठाता डॉक्टर एस एस मनोहर, अमित जैन, केदार नोगिया, चंद्र सिंह चौधरी, गौशाला अध्यक्ष गोपाल घासल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पाराशर, प्रधानाचार्य मोहनलाल खटीक, उप प्रधानाचार्य राम रूप शर्मा, डॉ ए सी शिवरान, डॉ बी एस बधाला, डॉ ओ पी गढ़वाल, नोरत ओसवाल, रोशन खदा, दिलीप जलथरिया, उप सरपंच गोपाल जाखड़, फार्मर फोरम के बी एल मंडीवाल, डालूराम देगड़ा, शंकर जांगिड़, मनोज सिंह शेखावत, नानूराम जांगू, असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि मोहन पाल जाजोरिया, भागचंद कुमावत, रामचंद्र दायमा, रामसिंह चौहान, गिरधारी ढकरवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे। विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर बलराज सिंह ने डॉक्टर एम एल जाट के डीजी बनने पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है शीघ्र उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
: