मंदिर के पूर्व मठाधिश्वर त्रिवेणी गिरी महाराज की पुण्य तिथि पर हवन और यज्ञ का आयोजन
चिड़ियावासा - जिले के प्रसिद्ध पुरातात्विक धार्मिक स्थल अरनिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत अरनेश्वर भोलेनाथ धुणी मंदिर पर शनिवार को मंदिर के पूर्व मठाधिश्वर त्रिवेणी गिरी महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर मंदिर के महंत महानिर्वाण अखाड़ा हरिद्वार मठाधीश गौतमानंदगिरी महाराज के सानिध्य मे दिन भर मंदिर मे पंडित कमलशंकर पंड्या चिड़ियावासा के आचार्यत्व मे दिन भर वैदिक,-विधान के साथ पूजन- पाठ तथा स्वर्गीय त्रिवेणी गिरी महारज की समाधि की सजावट कर समाधि पूजन और हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। पूजन विधि का लाभ और मुख्य यजमान दिनेश पाटीदार वाका रहे। इस मौके पर अरनिया, वाका, बड़लिया, घलकिया, देवलिया, बड़गांव, तलवाड़ा,, बांसवाड़ा से गुरु भक्त पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु और धर्म प्रेमी सज्जनो ने पहुंचकर हवन और यज्ञ में आहुतियां देकर, विश्व कल्याण, भारत देश, प्रदेश,व क्षेत्र एवं जिले की सुख -समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर महंत गौतमानंद गिरी महाराज ने श्रद्धालु को संबोधित करते हुए धर्म सभा का आयोजन कर कहा की धर्म से धरा महकेगी, धर्म बढ़ेगा तो खुशहाली आएगी, धर्म बढ़ने से ही कल्याण होंगा,