नन्हें बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी वाला प्रेम

चार दिन छुट्टियां इसलिए बच्चों ने पेड़ों को पिलाया पानी ताकि यह आबाद रहे

गनोड़ा: गर्मी आ गई है तथा गर्मी के चलते इंसानों पशुओं के साथ-साथ पेड़ पौधों को भी पानी की आवश्यकता होती है। छोटे पेड़ पौधों को जिंदा रखने के लिए इन्हें पानी पिलाना बेहद जरूरी है नहीं तो यह पेड़ नष्ट हो जाएंगे। पेड़ों को पानी पिलाते यह नन्हे मुन्ने बच्चे पालोदा के इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हैं। विद्यालय में गुरुवार से होली को लेकर चार दिन की छुट्टियां हैं तथा इन चार दिनों में गर्मी के कारण यह पौधे मुरझा ना जाए इसके लिए विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों जिनमें विष्णु मकवाना, मोहित मकवाना, उमंग ताबियार, नक्ष ताबियार, मोक्ष ताबियार ने अपना जिम्मेदारी वाला प्रेम दिखाया तथा इन पेड़ पौधों को पानी पिलाया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में लगभग 40 से 50 बड़े छोटे पेड़ पौधे हैं जिन्हें विद्यालय के शिक्षक प्रकाश पंचाल शिक्षिका सुभद्रा जैन तथा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा पानी पिलाकर आबाद रखा गया है। विद्यालय परिसर की चार दिवारी के अंदर यह पेड़ पौधे अब बड़े हो रहे हैं जिसके चलते विद्यालय का सौंदर्य भी बढ़ रहा है। पीईईओ हितेश सुथार के द्वारा इंदिरा कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में लहलहा रहे पेड़ पौधों को देखकर यहां के स्टाफ तथा बच्चों की प्रशंसा की तथा उन्हें पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए धन्यवाद दिया।