स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान,राष्ट्र के प्रति सजग रहने का कियाआव्हान

नावां सिटी। शहर के जयपुर रोड स्तिथ श्रीमती रूकमणी देवी रामदेव लढ़ा राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तृतीय दिवस को  प्रथम सत्र में कार्यकम अधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार जागिड़ ने स्वयंसेवकों को योगा अभ्यास एवं व्यायाम कराते हुए देश एवं राष्ट्र के प्रति सजग रहने का आव्हान किया गया। इसके पश्चात् सभी स्वयं सेवकों ने कार्यकम अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी के निर्देशन में महाविद्यालय के खेल मैदान के दाहिने हिस्से में खरपतवार उखाड़ कर साफ सफाई कर स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। द्वितीय बौध्दिक सत्र में प्राणी शास्त्र की सहायक आचार्य  स्नेहा किलका ने स्वयं सेवकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया कि थोड़ी सी जागरूकता से स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखा जा सकता है। नाश्ते एवं भोजन पकाने का कार्य को  लक्ष्मी दल ने निष्ठा एवं लग्न से किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रो. पदमाराम जाखड़, प्रदीप आचार्य, गजेन्द्र कुमार जांगिड़ स्वयंसेवकों सहित अन्य उपस्थित रहें।