जयपुर@ कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कहा कि शनिवार को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान समाप्त होने के 2 घंटे के अंदर सरपंच का परिणाम हर सूरत में जारी करें। चुनाव कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने ये बात शुक्रवार शाम पंचायत समिति सभागार में चुनाव समीक्षा बैठक में मौजूद जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मतदान शाम 5:30 बजे समाप्त हो जाएगा इसके बाद शाम 7:30 बजे तक सरपंच का परिणाम घोषित कर दे। इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदान निर्धारित समय पर शुरू हो जाना चाहिए और निरंतर मतदान चलता रहना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की रुकावट नहीं हो। पोलिंग कर्मचारी अनावश्यक रूप से लोगों से बात नहीं करें। मतदान केंद्र के 200 मीटर के एरिया में लोगों को एकत्रित नहीं होने दें।कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान एजेंट फोन को लेकर अंदर नहीं जाएगा। मतदान कर्मी भी अनावश्यक रूप से फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड-19 का दौर है ऐसे में वोट डालने के बाद मतदाता को तुरंत मतदान केंद्र से बाहर भेज दें भीड़ नहीं होने दे।लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना कराए। उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में 4 हज़ार वोटर है वहां विशेष रूप से ध्यान देना है। मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन को चेक कर ले। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दें।बैठक में एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े सभी निर्देशों की हर सूरत में पालना हो। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। बैठक में एएसपी अनिल सिंह चौहान, एसडीएम प्यारेलाल, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत, थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा सहित अन्य मौजूद थे।
: