बदलाव पॉइंट फाउंडेशन ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन किया

जयपुर। बदलाव पॉइंट फाउंडेशन की ओर से रविवार को झोटवाड़ा स्थित चंदमहल पैराडाइज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर 600 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने सहभागिता की, वहीं 400 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर सहित विभिन्न जांचें की गईं तथा नेत्र परामर्श भी प्रदान किया गया।   फाउंडेशन के डायरेक्टर देवेन्द्र जैमन एवं मनीष चौधरी ने बताया कि बदलाव पॉइंट फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि और ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता के साथ-साथ सकारात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करते हैं। फाउंडेशन  आने वाले समय में इस तरह के शिविर और सामाजिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके ।