दूदू। श्रावण मास में भोले के भक्तों की ओर से रविवार को गलता तीर्थ जयपुर से भूतेश्वर महादेव मीरापुरा तृतीय कावड़ यात्रा पंडित अमित कुमार आचार्य के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। यात्रा के संयोजक बन्शीलाल जाजुन्दा ने बताया कि रविवार को यात्रा गलता तीर्थ से रवाना होकर बगरू होते हुए मीरापुरा भूतेश्वर नाथ मंदिर सोमवार को पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान भाजपा नेता शिवराज जाजुन्दा, राजेन्द्र चौधरी ने कावड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर माला पहनाकर स्वागत किया। इस कावड़ यात्रा में रामजीलाल जाजुन्दा, रामप्रसाद चौधरी, बनवारी लाल, रामभजन, सवाई राम, कानाराम जाजुन्दा आदि शामिल हुए। भाजपा शिवराज जाजुंदा ने सभी कावडियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही जाजुंदा के नेतृत्व में लोगों ने कावड़ यात्रा पर जमकर पुष्प वर्षा की। इस दौरान चारों ओर बम भोले के नारों से नभ गूंज उठा।
: