ओजस्वी नेता और बगरू के युवा विधायक डॉ. कैलाश वर्मा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं..

नेता घणा ही देखिया; पण कोई नी ऐसो दिलदार..डॉ. वर्मा के जन्मदिन पर हर वर्ग का उमड़ेगा दुलार!

बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा का जन्मदिन आज, अपने लाड़ले को आशीर्वाद देने के लिए हर कोई आतुर; कार्यकर्ताओं ने भी की खास तैयारी

डॉ. वर्मा के जन्मदिन पर आज होंगे विभिन्न आयोजन, देर रात से शुभकामनाओं का लगने लगा तांता, वर्मा आज देवदर्शन और गौसेवा से करेंगे दिन की शुरूआत
 

बगरू। हौसलों में जितनी जान है..उतनी ही पहचान हो, परिंदों से भी ऊंची उड़ान हो.. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो! आज बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के जन्मदिन पर हर कार्यकर्ता और आमजन दिल से यहीं दुआ कर रहा है। आखिर करें भी क्यों नहीं बगरू के लोकप्रिय विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ना सिर्फ युवा दिलों की धडक़न है बल्कि क्षेत्र के विकास को नए आयाम प्रदान कर रहे है। ऐसे हर दिल अजीज डॉ. कैलाश वर्मा आज यशनि 30 जून को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे है। डॉ. वर्मा के जन्मदिन पर हर कार्यकर्ता में भरपूर उत्साह है और आज के दिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कार्यकर्ता बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं और आज उनकी ये तैयारियां मूर्त रूप लेने जा रही है। आज सुबह से ही बगरू में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे और अपने नेता को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए उनके आवास पर पहुंचेंगे। हालांकि इससे पहले ही देर रात से ही डॉ. कैलाश वर्मा को शुभकामनाएं मिलने का दौर शुरू हो गया था और कार्यकर्ताओं ने रात बजे ही केक काटकर जन्मदिवस समारोह की शुरूआत कर दी थी। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी बधाइयां प्रेषित करना शुरू कर दिया था। खुद डॉ. वर्मा भी आज अपने जन्मदिन की शुरूआत देव दर्शन से करेंगे। सुबह सबसे पहले वे मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेंगे और और इसके बाद गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाएंगे। इसके बाद पूरे दिन डॉ. कैलाश वर्मा के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें डॉ. वर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। 


बगरू के विकास को नए आयाम दे रहे है विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, लगातार बढ़ रही लोकप्रियता

बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा बगरू के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या आमजन की कोई भी शिकायत, वे हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते है। यहीं कारण है कि उनकी लोकप्रियता ना सिर्फ युवाओं में बल्कि हर वर्ग में लगातार बढ़ रही है। डॉ. कैलाश वर्मा का एकमात्र स्वप्न बगरू को सबसे अधिक विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में देखना है और इसके लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है। चाहे सत्ता हो या संगठन हर जगह उनकी पकड़ का ही परिणाम है कि उनके इस स्वप्न को पूरा करने में नई गति भी मिल रही है। बगरू की जनता भी अपने नेता के संघर्ष से भलीभांति परिचित है और यहीं कारण है कि उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। 


डॉ. कैलाश वर्मा की सक्रियता के सभी कायल, कार्यकर्ता देंगे जन्मदिन पर खास तोहफा

बगरू विधानसभा के लिए डॉ. कैलाश वर्मा की एक अलग पहचान है। चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या फिर धार्मिक आयोजन हो वे बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं, लगातार सक्रियता के चलते वर्मा की छवि हर वर्ग के बीच लाड़ले की बनी हुई है। बगरू के लिए डॉ. कैलाश वर्मा नेता या विधायक नहीं बल्कि बेटे के समान है। और, अपने लाड़ले के जन्मदिन को पूरे जोश से मनाने के लिए पूरे क्षेत्र में विशेष उत्साह है। ना सिर्फ कार्यकर्ता बल्कि आमजन भी आज के दिन को खास बनाने के लिए आतुर है। इसके लिए आज रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है तो जगह-जगह स्वागत के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कुल मिलाकर आज का दिन बगरू क्षेत्र एवं यहां के लोकपिा्रय विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के लिए काफी खास साबित होने जा रहा है। 


देर रात से शुरू हो गया था बधाइयों का सिलसिला, मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

अपने लाड़ले नेता को जन्मदिन की बधाइयां देने का उत्साह इतना अधिक दिखा कि देर रात से ही डॉ. कैलाश वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। कार्यकर्ताओं ने रात 12 बजे ही केक काटकर जन्मदिवस समारोह की शुरूआत कर दी थी। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी बधाइयां प्रेषित करना शुरू कर दिया था। शुभकानाएं देने के साथ ही सभी का यहीं कहना था कि जब से वर्मा नेतृत्व की स्थिति में आए हैं, तब से चीजें दस गुना बेहतर हुई हैं और सभी ने आशा जताई कि इसी प्रकार वर्मा आमजन से जुड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।