रेनवाल मांजी। ग्राम पंचायत हरसुलिया के ग्राम किशनपुरा के नवनियुक्त शिक्षक किशन निठारवाल ने सराहनीय पहल करते हुए अपने पहले महीने की सैलेरी ग्राम के विकास में सहयोग किया है। समाजसेवी लोकेश चौधरी ने बताया कि किशनपुरा गांव में खुशी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने हर्ष और उल्लास के साथ तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में शिक्षक किशन निठारवाल को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जगदीश चौधरी, रामनारायण, मानसिंह, रामसिंह, लालाराम, रामलाल, सुजाराम, कैलाश चौधरी के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
 
                    
                         
                    
                     :  
                    
                
               
             
                     
                                 
                                                                            
                                     
                                                                            
                                     
                                                                            
                                     
            						            						 
            						            						 
            						            						 
													
							 
													
							 
													
							 
													
							 
													
							 
														
							