जोबनेर कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने कहा-महाविद्यालय की छात्राएं देश के कृषि विकास में दे रही अपनी पूर्ण भागीदारी, बोले-महाविद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा पर दिया जा रहा जोर 

जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि  महाविद्यालय, जोबनेर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि  कृषि महाविद्यालय, जोबनेर के विद्यार्थी गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त कर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम छात्र हितों को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालय एवं संस्थानों के साथ ज्ञापन समझौता कर रहे हैं। डॉ. बलराज  सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में  गुणवत्ता शिक्षा पर अधिक से अधिक जोर दिया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति ने कहा कि हमारी लड़कियां अब सभी क्षेत्रों में आगे हैं और देश के कृषि विकास में अपनी पूर्ण सहभागीदारी निभा रही हैं। 
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ. एमआर चौधरी ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का वर्णन करते हुए शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. चौधरी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है। सह अधिष्ठाता डॉ. शैलेश मारकर ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा बनाए गए एंटी रैगिंग नियमों के बारे में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया।
 सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. गजानंद जाट ने इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। साथ ही  बताया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. बीएल दूधवाल, एनएसएस प्रभारी डॉ. बीएस चंद्रावत, एनएसओ प्रभारी डॉ नरेन्द्र ने अपनी-अपनी इकाई में चल रही गतिविधियों के बारे में बताया। कल्चरल प्रभारी डॉ. ओपी गढ़वाल ने विद्यार्थियों को कल्चरल गतिविधियों के बारे में बताया। वरिष्ठ हॉस्टल वार्डन डॉ. पीएस शेखावत ने विद्यार्थियों को हॉस्टल के नियमों के बारे में अवगत करवाया। स्टूडेंट सेक्शन प्रभारी डॉ. प्रतिभा मनोहर ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा सेमेस्टर प्रणाली के बारे में अवगत करवाया। लाइब्रेरी प्रभारी डॉ. चरत लाल बैरवा ने लाइब्रेरी बुक्स, पत्र पत्रिका एवं मैगजींस के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर डॉ. बीएस बधाला, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. संतोष देवी समोता, डॉ. शीला खर्कवाल, डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. एसएल शर्मा एवं डॉ पुष्पा उज्जैनिया उपस्थित रहे।