जयपुर नगर निगम चुनाव- 31 अक्टूबर यानी 23 दिन में ही कराने होंगे चुनाव

 जयपुर@ सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया है कि आज से अगले 7 दिन में जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की अधिसूचना जारी कर चुनाव करवाएं जाएं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने राजनीतिक दलों में हलचल मच गई और खासकर चुनाव लड़ने के दावेदारों में कोरोना संक्रमण के बावजूद उत्साह का संचार कर दिया है। अगर, 31 अक्टूबर तक चुनाव कराए जाते हैं तो निर्वाचन आयोग के पास 23 दिन का समय रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा कह चुके हैं कि हमारी तैयारी पूरी है। लेकिन, समस्या यह है कि राजधानी के दोनों निगमों में 250 वार्ड हैं और संभावना है कि करीब 3500 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं।ऐसे में कलेक्ट्री में भीड़ नहीं हो, सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जा सके। इसके लिए नए स्थानों की तलाश की जा रही है जहां नामांकन दाखिल करवाए जा सके। गौरतलब है कि जयपुर में 26 नवंबर, 2019 में चुनाव होने थे। अब दो नगर निगम हैं और दोनों में मेयर ओबीसी महिला ही होंगी।

बूथों का निरीक्षण शुरू- शहर में 1941 मतदान केंद्र हैं और कोरोना के चलते एक बूथ पर 850 मतदाता ही रहेंगे। ऐसे में 1700 सहायक मतदान केंद्र बनाने होंगे। सहायक मतदान केंद्र तय किए जा रहे हैं। इसके लिए एसडीएम जयपुर, सांगानेर आमेर के साथ जयपुर तहसीलदार, सांगानेर व आमेर को जिम्मेदारी दी गई है। पटवारियों, बीएलओ और सुपरवाइजर से सहायक मतदान केंद्रों की 2 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।

Most Read