बिंदायका थाना पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों से चोरी की कुल 4 स्कूटी, 6 बैट्री और चार्जर बरामद, अभियुक्तों से पूछताछ में कई वारदातें खुलने की संभावना
जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना बिन्दायका में परिवादी ने आकर रिपोर्ट दी कि दिनांक 19 अक्टूबर की रात उसकी 80 फिट रोड, विनायक सिटी, गुरु मार्ग सिरसी रोड निमेड़ा, बिददायका स्थित बत्रा इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड में चोरी हुई है। चोरी बैटरी रूम में हुई जहां गाड़ी में लगने वाली बेटरी रखी जाती है। सुबह स्टॉक चेक करने पर चोरी का खुलासा हुआ और पता चला कि 6 बैटरी गायब है। जबकि रात 12.57 के बाद का सीसीटीवी में कुछ नहीं दिख रहा है, क्योंकि कैमरा के उपर सफेद रंग का कपडा डाल दिया गया था। प्रकरण दर्ज कर आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के सुपरविजन में तथा हेमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु के निरीक्षण में भजन लाल पु.नि, सुभाष चन्द एचसी, महेन्द्र कुमार कानि. एवं जुगल किशोर कानि. की टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी एवं सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की गयी। तलाश के दौरान आरोपियों के बारे में सूचना हासिल होने पर लक्ष्मण सिंह पुत्र हनुमान सहाय निवासी गांव रामसिंहपुरा बेगस थाना बगरु, गणेश चौधरी पुत्र श्रवण कुमार उम्र 20 साल निवासी गांव भुतावाली थाना भांकरोटा और रामसिंह पुत्र हनुमान सहाय उम्र 28 साल निवासी गांव रामसिंहपुरा बेगस थाना बगरु जयपुर को डिटेन कर पुछताछ की गयी। जिस पर उक्त तीनों ने विनायक सिटी स्थित ईलेक्ट्रीक स्कूटी असेंबल करने वाली फेक्टरी से स्कूटी में लगने वाली बैटरी चोरी करने की वारदात करना कबूल किया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की गई जिस पर उक्त अभियुक्तों ने उसी फेक्टरी से इलैक्ट्रीक स्कूटीयां भी चोरी करना कबूल किया।