शातिर चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, आरोपियों के कब्जे से 5 मोटरसाइकिलें, 4 मोटरसाइकिलों के चेचिस, 2 मोटरसाइकिलों की पेट्रोल टंकियां और 3 गैस सिलेण्डर बरामद
जोबनेर। स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चोरों एवं एक खरीददार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें, 4 मोटरसाईकिल चेचिस, 2 मोटरसाईकिल तेल की टंकी एवं 3 गैस सिलेण्डर बरामद किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शान्तनु कुमार सिंह ने बताया कि चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशानुसार एवं नरेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर के निकट सुपरविजन तथा थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में चोरी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने व चुराई गई मोटरसाईकिलो को बरामद करने के लिए टीम गठित की गई।
जानकारी के अनुसार इस बाबत परिवादी रामचन्द्र पुत्र भंवरलाल ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रकरण की जांच के दौरान गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए श्याम मन्दिर आसलपुर के पास से चुराई हुई मोटरसाईकिल को खरीदने वाले विकास कुमावत को गिरफ्तार कर चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा 11 सितम्बर को वीर तेजा मार्केट जोबनेर से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी देवेन्द्र व आकाश को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम के कब्जे से उक्त चुराई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। इसके अलावा देवेन्द्र ने बताया कि उसने तरुण के साथ मिलकर कस्बा फुलेरा, रेनवाल, हाईपर सिटी (जयपुर), माचवा (कालवाड़) आदि जगह से मोटरसाईकिल व कस्बा जोबनेर से 03 गैस सिलेण्डर चोरी किये है।