विद्यालयों में मनाया रंगोत्सव।

नरैना: कस्बे में स्थित  विद्याल्यो   में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा होली महोत्सव मनाया गया। विद्यालय के निदेशक राजेंद्र कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में विद्यालय की सचिव सीमा अजमेरा के द्वारा विद्यार्थियों को होली और धूलंडी के विषय पर जानकारी दी गई। उसके बाद नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली सजाकर एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली महोत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद माली भागचंद माली गोपी सैनी रविंद्र सांचोंरिया लोकेश भार्गव मूलचंद सैनी मोहन लाल विरम जाट रोहित गर्ग टीकम वर्मा मुकेश वर्मा मनोज सैनी नेहल निकिता सविता शर्मा इशिका सैनी सीमा बोहरा ममता कुमावत अंकिता सैनी ममता शर्मा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।