जीआर होम सीरीज का दूसरा दिन, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस जीते

जयपुर। जीआर होम सीरीज के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और मुम्बई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए  मुंबई इंडियंस की टीम को 124 रन पर आल आउट कर दिया। हनुमान बेनीवाल 29, सूर्यांश बुहाडिया 26 के अलावा सभी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। मैन ऑफ द मैच शाह फरहान ने चार एवं प्रिंस यादव ने दो विकेट लिए। चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान गिरीश ने नाबाद 53 व कुलदीप  ने नाबाद 22 रन बनाए। मुंबई के लिए भरत व सुरेश ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई। एक समय राजस्थान की टीम 12 ओवर  में तीन विकेट पे 100 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन देवेंद्र दुकतावा ने 3 विकेट और दिनेश चौधरी ने 2 विकेट लेकर गुजरात की वापसी करवा दी। देवेंद्र तंवर ने 32 अमित सैनी 25 व राम मालाकर ने 21 रन का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त करते हुए टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। मैन ऑफ द मैच आलोक गुर्जर ने नाबाद 57 रन एवं देवांग स्वामी नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के लिए मेहुल प्रखर अजय ने एक-एक विकेट लिए।