प्रत्याशियों की जोर आजमाइश व समर्थन-स्वागत का दौर जारी

जोधपुर@ शहर में निगम चुनाव को लेकर हलचल परवान पर है। प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी हों या निर्दलीय, सभी क्षेत्रवासियों तक अपनी पहुंच और उनके समर्थन के लिए दिन-रात एक कर प्रचार में जुटे हैं। वार्डों में प्रत्याशियों के समर्थन व सहयोग जुटाने का दौर जारी है।

नगर निगम दक्षिण के वार्ड 54 के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप प्रजापत को ओम शक्ति संगठन गोल बिल्डिंग की ओर से 103 किलो मक्की से तोला और मक्की को कबूतरों के लिए दान किया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री मुकेश, पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मीचंद धारीवाल, दयाराम सीहोर, ललित गोयल, बाबूलाल गुणगान, ललित शर्मा, बसंती परिहार, जयदीप मालवीय, सनी प्रजापत, प्रदीप, मनोहर वैष्णव, सुनील कोठारी, दलपतचंद आदि उपस्थित थे।नगर निगम दक्षिण के वार्ड 18 से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार माथुर को चौहाबो सेक्टर 15, 16 व 17 के गो वत्सल्य स्थाई सदस्यों ने बड़ा गणेश मंदिर में अन्न तुला दान किया। विट्‌ठल दत्त जोशी के सान्निध्य में गायों की लापसी के सामान से भी तोला गया। माथुर ने रामप्रसाद गोयल, मुकेश, सुरेश, चंदन प्रताप, नवीन चौहान, श्रवण, मोहनीश गहलोत, नयन, संजू, मूलाराम सहित अनेक महिलाओं के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया।नगर निगम दक्षिण के वार्ड 34 में भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट रामकिशोर गहलोत ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जमकर प्रचार किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने गहलोत का स्वागत किया और समर्थन देने का विश्वास दिलाया। वहीं रामकिशोर गहलोत के समर्थन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत की पत्नी नौनद कंवर ने भी कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ खेमे का कुआं क्षेत्र में जनसंपर्क किया।नगर निगम उत्तर के वार्ड 32 में निर्दलीय प्रत्याशी रमेश व्यास ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। चुनाव में उनके ताल ठोकने से वार्ड में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। व्यास ने अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों के साथ जनसंपर्क के दौरान मास्क बांट कर बुजुर्गों को कोरोना से बचने का संदेश देकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान व्यास को क्षेत्रवासियों ने पूरे समर्थन का आश्वासन दिया।नगर निगम दक्षिण के वार्ड 64 के निर्दलीय प्रत्याशी ललित कुमार गहलोत ने नोहर सिंह का हत्था, नृसिंह कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, गरीब कॉलोनी, रातानाडा सहित अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। गहलोत के साथ हीरालाल सोलंकी, इंद्रसिंह सांखला, सुरेंद्र कच्छवाह, चंदन, अजीत खोजा, हरेंद्र, लालसिंह, शिवपुरी, हरीप्रसाद, विक्रम, चेतन वैष्णव, नंदू, राजेंद्र बोराणा, विजयदान सहित अनेक क्षेत्रवासी जनसंपर्क कर रहे हैं।नगर निगम उत्तर के वार्ड 48 से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व पार्षद डॉ. शैलजा परिहार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। डॉ. शैलजा ने पिछले कार्यकाल में जनता के सहयोग से वार्ड में अनेक कार्य करवाए। वार्ड में सरगरा कॉलोनी और जटिया कॉलोनी में पीने के पानी की पाइप लाइन घर-घर तक पहुंचाने के साथ सीवरेज लाइन और सड़कों का निर्माण करवाया। साथ ही क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण भी करवाया।निगम उत्तर के वार्ड 57 से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र कुंभट 22 वर्षों से सक्रिय हैं। लॉकडाउन में भी 36 कौम के लोगों को भोजन वितरण व राशन सामग्री के साथ जन सहयोग किया। उन्होंने क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले का विकास करवाने का अपना उद्देश्य बताया। लोगों को विश्वास दिलाया कि वे सरकारी योजना अनुसार विकास करेंगे।नगर निगम उत्तर के वार्ड 23 से कांग्रेस प्रत्याशी निसार अहमद कुरैशी का क्षेत्रवासियों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कुरैशी पिछले 30 वर्षों से समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वे 36 कौम के उत्थान के लिए हमेशा वार्ड में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे जीतने के बाद वार्ड की सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी करेंगे।