फुलेरा: अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्था समाज की मांग पर फुलेरा नगरपालिका मंडल की ओर से हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपत सिंह के नाम पर सर्किल की प्रस्तावित एवं अनुमोदित भूमि पर लगभग 2 वर्ष बाद उक्त भूमि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अपनी होने का दावा किया। रावणा राजपूत समाज की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उक्त भूमि पर हाइफा हीरो
शहीद मेजर दलपत सिंह का स्मारक बनाया जाएगा। श्री रावणा राजपूत समाज की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका मण्डल द्वारा सांभर बाइपास रोड पर हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपत सिंह के स्मारक के लिए रावणा राजपूत समाज को आवंटित की गई जमीन पर पीडब्ल्यूडी द्वारा मालिकाना हक जताने पर रावणा राजपूत समाज मे गहरा आक्रोश है।
रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाधयक्ष रणजीत सिंह सोडाला जी ने बताया कि समाज की ओर से विगत 8 जुलाई 2022को एक पत्र नगर पालिका मण्डल फुलेरा को देकर हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपत सिंह शेखावत के नाम शहीद स्मारक व उद्यान निर्माण के लिए नगर पालिका क्षेत्र मे भूमि आंवटन के लिए आवेदन किया था। भूमि आंवटन के लिए पालिका द्वारा बुलाई गई बोर्ड की मीटिंग मे प्रस्ताव में शहीद के नाम सांभर बाई पास पर भूमि चिन्हित कर रावणा राजपूत समाज को भूमि देने का निर्णय लिया था । लेकर पालिका प्रशासन ने शहीद स्मारक के लिए भूमि
आवंटित कर दी थी तथा चार दीवारी निर्माण के लिए निविदा भी जारी कर दी थी। लेकिन हाल ही मे पीडब्ल्यूडी ने इस भूमि पर मालिकाना हक जताकर आपत्ति बोर्ड लगा दिया।
जिस पर रणजीत सिंह सोडाला ने भाजपा प्रदेशअध्यक्ष मदन जी राठौर ने रणजीत सिह सोडाला एवं भाजपा प्रत्याक्षी फुलेरा निर्मल कुमावत को बुलाकर पुरे विषय पे बात की एवं इस विषय पर समाज हित मै कार्यवाही करने की कही एवं भाजपा प्रदेशअध्यक्ष मदन जी राठौर एवं भाजपा प्रत्याक्षी निर्मल कुमावत जी ने इस विषय पे जल्द से जल्द पक्ष मे कार्यवाही कर ने का अश्वाशन दिया।