जयपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला कर दो बदमाश भाग गए। पुलिसकर्मियों ने फ्लैट पर दबिश देकर दोनों को पकड़ा था। इस दौरान बदमाश उनके सिर पर सरिए से वार कर भाग गए।
एक पुलिसकर्मी लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। बदमाशों के खिलाफ करणी विहार थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस टीम दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़ने गए थे ASI सुनील कुमार ने बताया- करणी विहार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश चन्द जाट (42) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि मारपीट के मामले में फरार बदमाश करणी विहार के पुनिया टावर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में छिपे है।
सूचना पर कॉन्स्टेबल रमेश चन्द ने अपने साथी कॉन्स्टेबल टेकचंद के साथ फ्लैट पर दबिश दी। फ्लैट में मौजूद मिले एक लड़के ने खुद का नाम राकेश और दूसरे ने लालाराम बताया। मारपीट के मामले में उनके साथियों के बारे में पूछताछ करने लगे।
मोबाइल चेक करने के दौरान अचानक किया हमला मोबाइल चेक करने के दौरान दोनों बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। एक बदमाश ने कॉन्स्टेबल रमेश चन्द को पीछे से पकड़ लिया। दूसरे बदमाश ने कमरे में रखे लोहे के सरिए से कॉन्स्टेबल टेकचंद को मारने के नीयत से सिर पर वार किया। सरिए से सिर पर लगते ही कॉन्स्टेबल टेकचंद लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। दोनों बदमाश धक्का देकर वहां से भाग निकले।
पुलिसकर्मी रमेश चन्द ने करणी विहार थाने पर सूचना दी। घायल साथी टेकचंद को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पुलिस कॉन्स्टेबल रमेश चन्द की रिपोर्ट पर FIR दर्ज कर फरार दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।