मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं ।इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश में 7 खेल अकादमी खोलने की घोषणा की है। इन पर  14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं ।इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश में 7 खेल अकादमी खोलने की घोषणा की है। इन पर  14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

अपनी आन बान और शान के लिए विश्वव्यापी पहचान रखने वाला राजस्थान खेलों के लिए लिहाज से बहुत ही पिछड़ा हुआ है और अब इस मामले में राज्य सरकार ने  ध्यान देना शुरू किया है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे आगे राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए अपने बजट भाषण में खेलों को बढ़ावा देने की बात कही थी और इसी कड़ी में उन्होंने अब राजस्थान में 7 खेल अकादमी की स्थापना करने के लिए  14 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दे दी है। प्रत्येक खेल अकादमी पर दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।  राज्य में सीकर के कोलिडा और बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी , बीकानेर में साइकिलिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, चूरू के राजगढ़ में एथलेटिक्स अकादमी, बाड़मेर और सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएगी । इसी तरह डीडवाना में 25 लाख रुपए की लागत से कबड्डी अकादमी का भी निर्माण कराया जाएगा। 


खेल अकादमियों  के लिए वित्तीय मंजूरी होने से माना जा रहा है कि इन खेलों में राजस्थान के खिलाड़ी अपना परचम लहरा सकेंगे । अब तक संसाधनों के अभाव में हमारे खिलाड़ी दूसरे राज्यों में अभ्यास के लिए जाते थे । सरकार के इस कदम की खिलाड़ियों ने सराहना की है।