पहलगाम हमला-राजस्थान में बंद के दौरान विवाद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या से राजस्थान में गुस्सा और मातम का माहौल है। प्रदेश में जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

इस आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने शुक्रवार को राजस्थान के कई जिलों में बंद का आह्वान किया है। सीकर और कोटा में बाजार पूरी तरह बंद हैं। कोटा में बंद के दौरान हिंदू संगठनों ने ऑफिस बंद कराने के लिए कुछ लोगों के साथ धक्का-मुक्की की। सीकर में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए।

राजस्थान में बॉर्डर इलाके में हो रही प्रत्येक गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है, जिसके चलते श्रीगंगानगर में भी बॉर्डर इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। बीएसएफ की अस्थाई चौकियां लगाई है। बीएसएफ की पोस्टों पर जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पूरे प्रदेश में पुलिस की छुटि्टयां भी रद्द कर दी गई हैं। 

जैसलमेर में भी आक्रोश

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर जैसलमेर में भी आक्रोश नजर आ रहा है। बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हनुमान चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा जलाया और आतंकवाद का पुतला जलाकर नारेबाजी की।

 

11:40 AM25 अप्रैल 2025

  •  
  •  
  •  

उदयपुर का झाड़ोल कस्बा बंद, सर्व समाज ने निकाली रैली

पहलगाम हमले के विरोध में आज उदयपुर का झाड़ोल कस्बा बंद रहा, व्यापार मंडल सहित सर्व समाज ने बंद को समर्थन दिया। इस दौरान सर्व समाज रैली निकाल कर कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। इसके बाद झाड़ोल SDM को ज्ञापन सौंपा और मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

सीकर में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस से उलझे

सीकर में बजरंग दल के कार्यकर्ता फतेहपुर रोड पर सब्जी के ठेलों को बंद कराने पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं के फतेहपुर रोड पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यकर्ता जबरदस्ती ठेले हटा रहे थे, इस बीच पुलिस ने उन्हें हटाया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। इस दौरान पुलिस ने समझाइश कर उन्हें शांत कराया।